!! जय जय श्री बिहारी जी !!
एक बार में अपने एक परिचित के घर गया था....रात्रि के समय अनायास ही एक बहुत ही मधुर सी ध्वनी ने मेरा मन आकृष्ट किया....जब मैंने उस ध्वनि का अनुशरण किया तो, मैं पंहुचा उस घर के पूजा स्थल पर जहाँ पर उस घर की एक वरिष्ट जन बिहारी जू को शयन करवा रही थी... और फिर मैं भी वहां एक कोने में बैठकर उनके साथ-साथ बिहारी जू की इस सुन्दर शयन स्तुति को गाने लगा...
आहा !! उस सुखद अनुभव को आज भी याद करता हूँ तो मेरा ये मन आनंदित हो हिलोरे मारने लग जाता हैं.... वास्तव में सच कहू तो, इस सुन्दर शयन स्तुति को गाते गाते मुझे ऐसा लगा रहा था कि, मैं स्वयं बिहारी जू के गोद में ही शयन कर रहा हूँ.....
आहा !! उस सुखद अनुभव को आज भी याद करता हूँ तो मेरा ये मन आनंदित हो हिलोरे मारने लग जाता हैं.... वास्तव में सच कहू तो, इस सुन्दर शयन स्तुति को गाते गाते मुझे ऐसा लगा रहा था कि, मैं स्वयं बिहारी जू के गोद में ही शयन कर रहा हूँ.....
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के...
हाँ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के...
हाँ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
कौन बिहारी जू को दूध पिलावे ...
कौन बिहारी जू को दूध पिलावे..
कौन खिलावे मलाई, बिहारी जू के....
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
मैया बिहारी जू को दूध पिलावे....
बाबा बिहारी जू को दूध पिलावे....
राधा जू खिलावे मलाई, बिहारी जू के...
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
कौन बिहारी जू को पलना झुलावे...
कौन बिहारी जू को पलना झुलावे...
कौन तो चंवर डुलाई , बिहारी जू के...
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
मैया बिहारी जू को पलना झुलावे...
बाबा बिहारी जू को पलना झुलावे...
राधा जू चंवर डुलाई, बिहारी जू के...
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
कौन बिहारी जू को कमरी उढावे...
कौन बिहारी जू को कमरी उढावे....
कौन ले लेवे बलाई, बिहारी जू के...
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के...
मैया बिहारी जू को कमरी उढावे...
बाबा बिहारी जू को कमरी उढावे....
राधा जू ले लेवे बलाई, बिहारी जू के...
ओ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के...
ओ...नयनों नींद भर आई, बिहारी जू के....
हाँ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
ओ...नयनों नींद भर आई, बिहारी जू के....
हाँ....नयनों में नींद भर आई बिहारी जू के....
!! जय जय श्री बिहारी जी !!
आप सभी यह सुन्दर स्तुति यहाँ पर भी सुन सकते हैं...
Jai shri krishna
ReplyDeleteJai shri krishna
ReplyDelete