श्री धाम वृंदावन के अद्वैत वाट में विराजित श्री राधा मदनगोपाल जी का श्री विग्रह
Mukesh K Agrawal's Photos - Wall Photos
अद्वैत वट
श्री कृष्णा के पोत्र महराजा वृजनाभा ने, श्री धाम वृंदावन में श्री मदन मोहन जी ( जो की आज कल राजस्थान के करौली नगर में सेवित हो रहे हैं) की स्थपाना आज से 5000 वर्ष पूर्व की थी.....कालांतर में वो श्री विग्रह कही खो गयी...
कुछ वर्षो के पश्चात श्री अद्वैत्य आचर्य ने मदन मोहन जी के श्री विग्रह को गोकुल ( महावन) से खोज निकाला और उस श्री विग्रह की यहाँ वृंदावन में लाकर इस वट वृक्ष के नीचे स्थापित करने पूजा करने लगे.... और कुछ वर्षो पश्चात जब अद्वैत्य आचार्य नवद्वीप धाम की ओर प्रस्थान करने लगे तो मदन मोहन जी का श्री विग्रह उन्होंने मथुरा के एक चौबे ब्राहमन को दे दिया, और कुछ समय पश्चात श्री मदन मोहन जी के श्री विग्रह को, श्री चैतन्य महाप्रभु के अनुयायी श्री सनातन गोस्वामी के द्वारा पुनः वृंदावन में स्थापित किया गया ....
उन्ही अद्वैत्य आचार्य की स्मृति और इस स्थान पर श्री मदन मोहन जी का के श्री विग्रह के पूजित होने से इस स्थान का नाम अद्वैत वट पड़ा ......अब यहाँ पर श्री मदन गोपाल जी की बहुत ही सुन्दर और मनोहारी श्री विग्रह की पूजा होती हैं....
!! जय जय श्री राधा मदनगोपाल जी !!
No comments:
Post a Comment