!! ॐ !!


Thursday, December 16, 2010

!! दिल ये मेरा सांवरे अब तेरा हो गया... !!





सांवरे सलोने श्री श्यामसुन्दर की यह अनुपम सूरत प्रेमभाव से पूरित हर कोमल चित्त को अनायास ही अपनी ओर ऐसी आकर्षित करती है कि, उस कोमल चित्त को यह भी भान नहीं होता कि, उसके उस कोमल चित्त का हरण सांवारिये श्यामसुन्दर ने कर लिया... परन्तु जब उस कोमल चित्त को यह आभाष होता है कि, उसका हरण हो गया है तो वो श्री श्यामसुन्दर से इस प्रकार अपने भावो अभिव्यक्ति करता है...



"सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया"
"सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया"



दिल ये मेरा सांवरे अब तेरा हो गया...
देखते ही देखते सवेरा हो गया...
मुझे बांके सांवरिया से प्यार हो गया...
ओ प्यारे सांवरिया से प्यार हो गया...



सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...
दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया, दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया...



ब्रजमंडल की भूमि प्यारी...
बसते जहां श्री कुंज बिहारी...
मुझे बांके सांवारिये का साथ हो गया...
ओ प्यारे सांवरिये का साथ हो गया...



सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...
दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया, दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया...



कृष्ण कन्हैया राधा प्यारी...
युगल छवि पर जाऊं बलिहारी...
मुझे बांके संवारिये ने मोल ले लिया...
ओ प्यारे संवारिये ने मोल ले लिया...



सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...
दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया, दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया...



जब से श्याम सजन मोहे भायो...
रोम-रोम पुलकित हर्षायो...
'नंदू' बांके संवारिये ने दर्द हर लिया...
ओ प्यारे संवारिये ने मोल ले लिया...



सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...
दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया, दिल ये मेरा सांवरे तेरा हो गया...
सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...
सांवरे सलोने तेरी सूरत जो देखी मेरा दिल खो गया...



!! जय जय श्री श्यामसुन्दर जी !!
!! जय जय श्री श्यामसुन्दर जी !!
!! जय जय श्री श्यामसुन्दर जी !!

भाव की प्रस्तुति : 'श्रद्धेय श्री नंदू जी"

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...